National Games: उत्तराखंड ने बैडमिंटन में रचा इतिहास.. फाइनल में पहुंचीं महिला और पुरुष टीमें.
   152 Minutes Read -
उत्तराखंड बैडमिंटन में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब राज्य की महिला और पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में प्रतिद्वंद्वी टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। शनिवार को उत्तराखंड की दोनों टीमों की भिड़ंत स्वर्ण के लिए होगी।
उत्तराखंड की पुरुष टीम ने शाम के समय राजस्थान को 3-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश कर लिया। उससे पहले सुबह के मैच में उत्तराखंड की महिला टीम ने असम को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी।
पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला शनिवार को कर्नाटक से होगा। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि कर्नाटक से फाइनल मैच को लेकर राज्य टीम का मनोबल इसलिए भी बढ़ा है कि राज्य टीम कर्नाटक को पहले दौर के मैच में हरा चुकी है। फाइनल में महिला टीम का मुकाबला हरियाणा से होगा। मुकाबले सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएंगे।
 
								  