आपदाग्रस्त धराली में देशभक्ति की अनूठी मिसाल, सादगी से मनाया स्वतंत्रता दिवस; फहराया तिरंगा
विगत 5 अगस्त की आपदा के बाद से धराली व आसपास के क्षेत्रों में खोज, बचाव और राहत कार्यों में जुटी टीमें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी अपने कर्तव्य से नहीं डिगी।एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राहत कार्यों के बीच ही स्वतंत्रता दिवस का पर्व शालीनता और सादगी के साथ मनाया।आईजी अरुण मोहन जोशी ने ध्वजारोहण किया।
धराली में सोमेश्वर देवता मंदिर परिसर में सुबह निर्धारित समय पर सभी ने एकत्र होकर ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान गाया और बलिदानी को नमन किया। इसके बाद बिना समय गंवाए सभी दल दोबारा खोज-बचाव और राहत कार्यों में जुट गए। धराली में खोज बचाओ टीमों के अलावा ग्रामीण भी शामिल हुए।
धराली के साथ-साथ हर्षिल में भी भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया। जवानों ने तिरंगा फहराकर देश की सेवा और आपदा प्रभावित लोगों की मदद के संकल्प को दोहराया। ध्वजारोहण के तुरंत बाद वे भी प्रभावित इलाकों में राहत और खोज-बचाव कार्यों में सक्रिय हो गए।