Author: Dilip Singh Rathod

Uttarakhand Nikay Chunav: अनिल बलूनी के गढ़ में हारी बीजेपी, पौड़ी नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी जीती- जानिए कहां किसकी हुई जीत.

317 Minutes Read -

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जाारी है. पूरे प्रदेश में 19,81,200 मत आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. मतगणना 8 बजे से जारी है और मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं उत्तराखंड में मतगगणना के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 मतदाताओं ने मतदान किया है. देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों के अलावा मेयर पद पर भी चुनाव परिणाम आज आएंगे, जिस पर सबकी नजर बनी हुआ है. निकाय चुनाव के लिए मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले गए. राजधानी देहरादून नगर निगम में कुल 432000 वोटों की गिनती की जाएगी. वहीं वोटों की गिनती के लिए 7 हाल बनाए गए हैं.

 

जानिए देहरादून किस वार्ड में कौन जीता-
  • वार्ड 65 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने जीत की हासिल.
  • वार्ड 64 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुशीला ने की जीत दर्ज.
  • वार्ड 80 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंजली सिंघल ने 706 वोट से जीत की हासिल.
  • वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस प्रत्याशी रोबिन त्यागी की 650 वोटो से जीत.

 

अनिल बलूनी के गढ़ हारी बीजेपी, पौड़ी नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी जीती-

नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी का परिणाम घोषित हो गया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. हिमानी नेगी को 3165 वोट मिले हैं. हिमानी की जीत के बाद समर्थकों में जोश है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.

 

 

नगर निगम श्रीनगर में बीजेपी पार्षदों की लिस्ट- 

नगर निगम श्रीनगर में ये पार्षद चुनाव जीते-

 

  • 1 राजेंद्र नेगी, बीजेपी
  • 2 विजय सोनू चमोली, निर्दलीय
  • 3 उषा देवी, बीजेपी
  • 4 कुसुमलता बिष्ट, निर्दलीय
  • 5 पूजा बर्थवाल, निर्दलीय
  • 6 भावना चौहान, निर्दलीय
  • 7 गुड्डी देवी, बीजेपी
  • 8 मीना देवी, निर्दलीय
  • 9 सुनीता गैरोला, बीजेपी
  • 10 आशीष नेगी, निर्दलीय
  • 11 अंजना डोभाल, बीजेपी
  • 12 शुभम प्रभाकर, बीजेपी
  • 13 अंजनी भंडारी, निर्दलीय
  • 20 – उज्जवल अग्रवाल बीजेपी
  • 21 – अंजना रावत निर्दलीय
  • 22 – कुसुमलता कांग्रेस
  • 23 – दीपक बीजेपी
  • 24 – रमेश रमोला बीजेपी
  • 25 – विकास चौहान निर्दलीय
  • 26 – सूरज नेगी कांग्रेस
  • 27 – मीना असवाल बीजेपी
  • 28 – जयपाल बिष्ट निर्दलीय
  • 29 – पूजा किमोठी निर्दलीय
  • 30 – हिमांशु बहुगुणा बीजेपी

 

पिथौरागढ़ जिले में बीजेपी को लगा झटका-
  • पिथौरागढ़ नगर निगम में मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर ने बीजेपी कैंडिडेट कल्पना देवलाल से आगे चल रही है.
  • वहीं बेरीनाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत ने निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत को 75 वोट से हराया.
  • गंगोलीहाट नगर पालिका में अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने कांग्रेस प्रत्याशी नारायण बोरा को 271 वोट से पराजित किया.
  • डीडीहाट नगर पालिका में कांग्रेस के गिरीश चुफाल ने निर्दलीय प्रत्याशी ललित मोहन कफलिया को 124 मतों से हराया.
  • पिथौरागढ़ नगर निगम में देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.

 

भवाली नगर पालिका में कांग्रेस जीत-

भवाली नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस उम्मीदवार पंकज कुमार जीते

 

चंपावत जिले का अपडेट-
  1. चंपावत जिले में बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पर बीजेपी का कब्जा.
  2. बीजेपी प्रत्यासी रेखा देवी जीती.
  3. कांग्रेस प्रत्याशी को 75 वोट से हराया

 

नैनीताल जिला- भीमताल नगर पालिका में कांग्रेस जीती-
  • नैनीताल जिले की भीमताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा 150 वोट से जीती.
  • भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा को 2822 वोट मिले.
  • वहीं भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कमला आर्या को 2662 वोट मिले.

 

हरिद्वार नगर निगम अपडेट:
  1. वार्ड नंबर एक से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते.
  2. वार्ड नंबर दो से भाजपा की सुनीता देवी विजय.
  3. वार्ड नंबर तीन से भाजपा सूर्यकांत शर्मा जीते.
  4. वार्ड नंबर चार में कांग्रेस जीती. महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद.
  5. वार्ड नंबर पांच से पांच भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते.
  6. वार्ड नंबर छङ से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते.
  7. वार्ड नंबर सात श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत.
  8. वार्ड नंबर आठ से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल.
  9. वार्ड नंबर नौ से सोहित सेठी ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल.
  10. वार्ड दस से बीजेपी के सचिन कुमार जीते.
  11. वार्ड 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते.
  12. वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती.
  13. वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते.
  14. वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती.
  15. वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती.
  16. वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती.
  17. वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती.

 

चमोली जिले से कांंग्रेस के लिए अच्छी खबर-
  • नगर निकाय चुनाव में चमोली जिले के थराली से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 544 वोट से जीत दर्ज की.
  • गोपेश्वर में भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत उर्फ बबलू 615 वोटो से जीत दर्ज की.
  • गैरसेंण से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने 460 मतों से जीत दर्ज की.
  • पीपल कोटि से निर्दलीय प्रत्याशी ने आरती नवानी ने 194 वोटो से जीत दर्ज की.
  • कर्णप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी गणेश शाह ने जीत दर्ज की.
  • ज्योतिर्मठ से देवेश्वरी शाह कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
  • नन्दप्रयाग से पृथ्वी सिंह रौतेला कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया.
  • नन्दनगर कांग्रेस प्रत्याशी बिना रौतेला ने जीत दर्ज की.
  • गौचर का अभी परिणाम नहीं आया है.

 

Dehradun Nikay Chunav: बीजेपी ने बनाई बढ़त, कांग्रेस चल रही पीछे, कई सीटों पर निर्दलीयों की बल्ले-बल्ले.

152 Minutes Read -

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना के बीच पहले रुझान में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों ही राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में निर्दलीयों ने भी कई सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. उधर भारतीय जनता पार्टी फिलहाल सबसे आगे नजर आ रही है.

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के परिणाम कुछ सीटों पर दिखने लगे हैं. खास बात यह है कि राज्य भर में तमाम सीटों पर निर्दलीयों ने दोनों ही राष्ट्रीय दलों को कड़ा मुकाबला दिया हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अध्यक्ष /मेयर समेत पार्षद और सदस्यों के लिए हो रही मतगणना में निर्दलीय भी कई सीटों पर बाजी मारते दिख रहे हैं. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया यह आंकड़ा शुरुआती रुझान है. परिणाम आने में अभी समय लगेगा.

उत्तराखंड में 100 निकायों पर अध्यक्ष /मेयर पद के लिए चुनाव हुए हैं. इसी तरह सभासद/ सदस्य पद कुल 1282 पद हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अब तक अध्यक्ष पद पर तीन सीटें जीत चुकी है जबकि 9 सीटों पर आगे चल रही है. इसी तरह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे चार प्रत्याशी अध्यक्ष/मेयर पद पर आगे चल रहे हैं. जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष/मेयर पद पर 4 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

राज्य भर में सभासद और सदस्यों के लिए चल रही मतगणना को देख तो यहां भी निर्दलीयों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश में कुल 1282 सभासद/ सदस्य की सीटें हैं जिनमें से 47 सीटें निर्दलीय जीत चुके हैं, जबकि 67 सीटों पर अभी निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी कुल 21 सीटों पर जीती है जबकि 75 जगहों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस केवल दो सीट जीती है और 10 सीटों पर आगे चल रही हैं. जबकि आम आदमी पार्टी भी दो सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है.

इस तरह से पहले रुझान में अब तक की स्थिति को देखे तो 67% सीटों पर निर्दलीय अब तक की स्थिति में जीत हासिल कर चुके हैं. 21 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी 21% सीटों को लेती हुई दिखाई दे रही है, जबकि शुरुआती रुझान में कांग्रेस केवल तीन प्रतिशत सीटों को जीतती हुई दिखाई दी है.

 

 

Uttarakhand Nikay Chunav: सबसे कम उम्र की सभासद बनी अंबिका चौहान, महज इतनी है उम्र.

293 Minutes Read -

देहरादून : उत्तराखंड के निकाय चुनाव में चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आ रहे हैं अत्यधिक जगहों पर कांग्रेस ने बाजी मारी तो वहीं देहरादून और ऋषिकेश की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वही देहरादून में सबसे कम उम्र की सभासद बनी हैं। जिनका नाम है अंबिका चौहान। सेलाकुई के वार्ड आठ से अंबिका चौहान निर्दलीय सभासद बनी हैं जिनकी उम्र महज 21 वर्ष है।

Uniform Civil Code: UCC के वेबपोर्टल की हुई दूसरी मॉक ड्रिल, तकनीकी बाधाएं हुईं दूर, अब जल्द लागू करने की तैयारी.

135 Minutes Read -

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के वेबपोर्टल पर शुक्रवार को प्रदेशभर में जन सेवा केंद्रों पर अभ्यास (मॉकड्रिल) किया गया। वेबपोर्टल पर राज्य में दूसरी बार मॉकड्रिल हुई, जिसमें कुछ जगहों से लॉगइन संबंधी रुकावट रिपोर्ट हुई। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि दोनों मॉकड्रिल में जो भी तकनीकी बाधा आई, उन्हें समय रहते दूर कर लिया गया।

इस संबंध में समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट करने होते हैं, जो एक सतत प्रक्रिया है। अधिकारियों ने कहा कि दो मॉकड्रिल के बाद उत्तराखंड यूसीसी को शीघ्र लागू करने की तैयारी में है, हालांकि प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

शुक्रवार को मॉक ड्रिल के चलते जन सेवा केंद्रों के जरिये 2464 डमी आवेदन पंजीकृत हुए, इनमें 847 दाखिल किए गए। कुल 540 स्वीकृत हुए, 125 रद्द किए गए, 182 आवेदन लंबित रहे। इस बार भी जन सेवा केंद्रों के माध्यम से डमी आवेदनों पर कार्यवाही की समय-सीमा परखी गई। वहीं, प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि दूसरा अभ्यास भी सफल रहा है।

पिछली मॉकड्रिल में आई खामियों को दूर किया-
इससे पहले निबंधक और उप निबंधक स्तर पर अभ्यास कार्यक्रम के चलते आधार से ओटीपी न आने की समस्या हुई थी, जिससे संबंधित सॉफ्टवेयर को अपडेट करके दुरुस्त कर लिया गया। पिछली बार केवाईसी के सेक्शन में बड़ी वीडियो अपलोड नहीं हो पा रही थी, इस समस्या को भी दूर कर लिया गया है।यूसीसी पोर्टल की दूसरी मॉक ड्रिल भी सफल रही है। अभ्यास आगे भी कराया जा सकता है। यूसीसी लागू होने के बाद भी समय समय पर आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे।
– शैलेश बगोली, गृह सचिव

 

Nikay Chunav Results LIVE : मेयर प्रत्याशी को लेकर सामने आए रुझान, इस पार्टी का उम्मीदवार चल रहा आगे.

240 Minutes Read -

Nikay Chunav Results LIVE : मेयर प्रत्याशी को लेकर सामने आए रुझान, इस पार्टी का उम्मीदवार चल रहा आगे.

उत्तराखंड निकाय चुनावों की मतगणना अभी जारी है। उत्‍तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य का पिटारा आज खुलेगा। 23 जनवरी को मतदान हुआ था और आज मतगणना का दिन है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 986 टेबल पर मतों की गिनती होगी। निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 6300 से अधिक कार्मिकाें की तैनाती की है।

 

 

 

 

खटीमा में धीमा चल रहा मतगणना का कार्य-

 

खटीमा में मतगणना का कार्य बेहद धीमा चल रहा है. बता दें 3 घंटे बीतने के बाद भी किसी प्रत्याशी का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है.

 

 

तीन सीटों पर BJP का कब्जा-

 

बीजेपी तीन सीटों पर विजयी घोषित
नौ सीटों पर बीजेपी आगे
चार सीटों पर निर्दलियों को मिली बढ़त
कांग्रेस को चार सीटों पर बढ़त

 

मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल आगे-

 

देहरादून से मतगणना का बड़ा अपडेट सामने आया है. अभी तक की काउंटिंग के अनुसार मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 4100 से आगे चल रहे हैं.

 

 

निकाय चुनावों में BJP आगे-

 

भाजपा के खाते में आई पार्षद की 21 सीटें
75 सीटों पर बीजेपी आगे
निर्दलियों का 47 सीटों पर कब्जा
67 सीटों पर निर्दलीय आगे
कांग्रेस के खाते में आई दो सीटें
10 सीटों पर कांग्रेस आगे

 

 

BJP प्रत्याशियों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप-

 

मतगणना के बीच देहरादून में अचानक माहौल गरमा गया. देहरादून के काउंटिंग सेंटर के रूम नंबर 2 में भाजपा के प्रत्याशियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए काउंटिंग रोकने की मांग कर रहे हैं.

 

 

विकासनगर में अवैध मिले 8 पोस्टल बैलेट-

 

विकासनगर से मतगणना का अपडेट सामने आया है. बता दें नगर पालिका में कुल 63 पोस्टल बैलेट पर मतदान हुआ था. जिसमें से 8 पोस्टल बैलेट अवैध पाए गए हैं. जबकि डाक मत पत्र वैध पाए गए हैं. इसमें कांग्रेस के धीरज बॉबी नौटियाल को 28 मत मिले हैं, तो भाजपा की पूजा चौहान गर्ग को 21 मत और निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाला को 6 मत मिले हैं.

 

 

हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट-

 

वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते

वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी ने की जीत हासिल

वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा के सर सजा ताज

वार्ड नंबर 4 से कोंग्रे प्रत्याशी जीते

वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने की जीत हासिल

वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस प्रत्याशी सोहित सेठी ने की जीत हासिल

 

 

लालकुआं में देखे किसने की जीत हासिल-

 

नगर पंचायत लालकुआं वार्ड नंबर 1 से भाजपा की सभासद पद की प्रत्याशी नेहा आर्य ने की जीत हासिल की है. वहीं वार्ड नंबर 2 से भाजपा के सभासद प्रत्याशी धन सिंह बिष्ट ने भी अपनी जीत दर्ज कराई है. जबकि वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस पृष्ठभूमि के निर्दलीय सभासद प्रत्याशी योगेश उपाध्याय ने जीत अपने नाम की है.

 

 

नैनीताल के रामनगर में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी-

 

बीजेपी के मदन जोशी – 33
निर्दलीय नरेंद्र शर्मा -17
निर्दलीय मोहम्मद अकरम -7
निर्दलीय भुवन पाण्डेय -9
विनोद अनजान -2
भुवन डंगवाल -3
पोस्टल निरस्त – 1

 

 

महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद-

 

हरिद्वार के निकाय छुइनाव में वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी ने जीत दर्ज की है. हालांकि इस जीत की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है. वहीं वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस ने अपनी पहली जीत हसली की है. बता दें महावीर वशिष्ठ वार्ड नंबर 4 के पार्षद बने हैं.

 

निकाय चुनावों में बीजेपी की बढ़त-

 

निकाय चुनाव में अभी तक के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है. बता दें पार्षद की 19 सीटें भाजपा के खाते में आई है. इसके अलावा 32 सीटों पर बीजेपी अभी आगे चल रही है. निर्दलियों ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनायीं है और 23 सीटों पर उनका कब्जा है, वहीं 29 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. उधर कांग्रेस के खाते में अभी दो सीटें ही आई है.

 

 

400 वोटों से हुई भाजपा प्रत्याशी की जीत-

 

हरिद्वार से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी आकाश भाटी 400 वोट से जीत गए हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

 

 

भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच शुरू हुई नोंक-झोंक-

 

हरिद्वार के वार्ड no 1 में मतगणना के दौरान अचानक माहौल गरमा गया. भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच बहस चालू हो गई. दोनों ही दलों के समर्थक भी मौके पर मौजूद हैं. हालांकि अभी भी काउंटिंग जारी है.

 

 

बीजेपी के खाते में आई तीन सीटें-

 

मेयर पद के लिए शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी फिलहाल नगर प्रमुख/अध्यक्ष की एक सीट पर आगे है। वहीं बीजेपी के खाते में नगर प्रमुख/अध्यक्ष की तीन सीटें आ चुकी हैं। वहीं कांग्रेस मेयर की एक सीट पर आगे है।

 

Uttarakhand Nikay Chunav Result: मतगणना जारी, हरिद्वार में भाजपा मेयर प्रत्याशी 3000 वोटों से आगे.

254 Minutes Read -

Uttarakhand Nikay Chunav Results : उत्‍तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए निकाय प्रमुख, पार्षद व सभासद-सदस्य के 1382 पदों पर किस्मत आजमा रहे 5405 प्रत्याशियों के मतपेटियों में बंद भाग्य का पिटारा आज खुलेगा। 23 जनवरी को मतदान हुआ था और आज मतगणना का दिन है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। मतगणना के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 986 टेबल पर मतों की गिनती होगी।

हरिद्वार में भाजपा मेयर प्रत्याशी 3000 वोटों से आगे-

हरिद्वार में भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल अभी तक की की गिनती में 3000 वोटों से आगे चल रही है। दूसरी तरफ शिवालिक नगर पालिका के भी नतीजे आने शुरू हो गए हैं। वार्ड नंबर 2 में भाजपा के पंकज चौहान और वार्ड नंबर 3 में निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा जीत गई हैं।

 नगर पंचायत में वार्ड संख्या एक और तीन में भाजपा विजयी-

ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम जोंक नगर पंचायत में वार्ड संख्या एक में भाजपा प्रत्याशी रेणुका भंडारी व वार्ड 3 में भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह धाकड़ विजयी घोषित किए गए।

 लम्बगांव नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्‍याशी जीत-

टिहरी की लम्बगांव नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्‍याशी रोशन रांगड़ 400 से अधिक मतों से जीते।

 चमोली नगर पंचायत पीपलकोटी में कांग्रेस प्रत्याशी जीतीं-

 चमोली नगर पंचायत पीपलकोटी में कांग्रेस प्रत्याशी जयंति राणा विजयी।

 चमियाला नगर पंचायत में भाजपा के गोविंद सिंह राणा जीते-

चमियाला नगर पंचायत में भाजपा के गोविंद सिंह राणा 240 वोट से जीते। गोविंद सिंह राणा को मिले 1110 वोट। निर्दलीय ताजवीर सिंह रावत को मिले 870 वोट।

National Games: उत्तराखंड में हरित पहल, राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम पर लगेगा पौधा.

251 Minutes Read -

38वें राष्ट्रीय खेलों की यादों को संजोकर रखने और पदक विजेताओं के लिए वन पार्क विकसित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले हर खिलाड़ी के नाम पर एक पौधा लगाया जाएगा। वन पार्क में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाने की योजना है।

खेलमंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स के तौर पर ऐतिहासिक बनाने के लिए कई नई पहल की गई है। सभी खेल स्पर्धा में कुल मिलाकर लगभग 4,350 मेडल दिए जाने हैं इसलिए यह योजना बनाई गई है कि जितने पदक विजेता होंगे, उतने ही पौधे उन खिलाड़ियों के नाम से लगाए जाएंगे।

ताकि वे उन यादों को बढ़ता देखने के लिए आगे भी उत्तराखंड आते रहें। इसके अलावा खेलों में आने वाले अन्य मेहमान के नाम पर भी पौधे लगाएंगे, इस तरह से लगभग 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस तरह पर्यावरण फ्रैंडली होंगे गेम्स-

खेल मंत्री ने बताया कि खेलों के दौरान पटाखों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केवल प्रमाणित ग्रीन पटाखों का उपयोग किया जाएगा। इवेंट की सजावट के लिए लगी कलाकृतियों और सेल्फी प्वाइंट को ई-वेस्ट और खेल उपकरणों के वेस्ट से बनाया जा रहा है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि ज्यादातर खेल स्थलों पर सौर ऊर्जा से संचालित हीटिंग संरचनाओं का उपयोग किया जाएगा, जिससे गैर-नवीकरणीय ऊर्जा पर निर्भरता कम होगी।

खिलाड़ियों को दिए जाने वाले मेडल और प्रमाणपत्र भी पर्यावरण अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल पदार्थ से बनाए गए हैं। ट्रॉफियों के निर्माण में ई-वेस्ट और वुडवेस्ट का उपयोग किया गया है। खेलों की ब्रांडिंग में प्लास्टिक की जगह कपड़े का उपयोग होगा, जिससे प्लास्टिक कचरे को कम किया जा सके।खेल स्थलों पर खिलाड़ियों और अधिकारियों के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल होगा। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दो मेगावॉट क्षमता वाले सोलर रूफ टॉप्स भी बनाए गए हैं जो खेल स्थल को ऊर्जा प्रदान करेंगे।

यह आयोजन केवल खेल प्रतिभा का उत्सव नहीं होगा, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्थिरता का भी प्रतीक बनेगा। उत्तराखंड ”संकल्प से शिखर तक” के अपने संदेश के साथ दुनिया को यह दिखाने के लिए तैयार है कि खेलों के माध्यम से सस्टेनेबल भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है।
– रेखा आर्या, खेल मंत्री, उत्तराखंड सरकार

Uttarakhand Earthquake: उत्तरकाशी में सुबह से तीन बार आया भूकंप, दहशत में लोग; 3.5 की तीव्रता से आया भूकंप.

296 Minutes Read -

उत्तरकाशी और आसपास के कई इलाकों में शुक्रवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों में भय का माहौल है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी तहसीलों से जानकारी जुटाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पहले सुबह करीब 7 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप के कारण वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरे। इसके बाद दोबारा 8 बजकर 19 मिनट पर फिर झटके महसूस हुए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 रही। इसके बाद जनपद मुख्यालय में 10:59 बजे तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किमी नीचे उत्तरकाशी में था। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले की सभी तहसील क्षेत्रों में भूकंप के असर के बारे में सूचना जुटाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Uttarakhand Nikay Chunav: नई सूची बनी, 5 लाख मतदाता जुड़े फिर भी वोट देने से वंचित हुए हजारों मतदाता.

171 Minutes Read -

उत्तराखंड के निकाय चुनाव में मतदाताओं की संख्या पांच लाख बढ़ गई। इसके बावजूद हजारों लोग नाम कटने की वजह से मताधिकार से वंचित रह गए। आयोग हर पांच साल में नई मतदाता सूची बनाता है। बावजूद इसके इतने नाम छूटने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

राज्य में निकायों और विधानसभा-लोकसभा की मतदाता सूची अलग-अलग होती है। भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा, लोकसभा की सूची बनाता है, जो कि सालभर अपडेट की जाती है। इसके उलट राज्य निर्वाचन आयोग नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करता है, जो कि हर पांच साल में नए सिरे से बनाई जाती है। पिछले चुनाव में 84 निकायों में करीब 25 लाख मतदाता थे। इस बार नई सूची में 100 निकायों में 30 लाख से अधिक मतदाता हैं। यह सूची अब अपडेट नहीं होगी। पांच साल के बाद नए सिरे से नई सूची बनेगी।

सवाल उठ रहे हैं कि करीब पांच लाख मतदाता बढ़ने के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गए। इसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। एक तो राज्य निर्वाचन आयोग का पैटर्न व इंफ्रास्ट्रक्चर भारत निर्वाचन आयोग से कमतर है। यहां वार्डों के हिसाब से बीएलओ होते हैं जबकि भारत निर्वाचन आयोग के बूथवार बीएलओ होते हैं। इस कारण इतने बड़े वार्डों तक पहुंच बनाने में परेशानी होती है। दूसरा, निकायों की वोटर लिस्ट बनाते समय भारत निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट को आधार नहीं बनाया जाता।

कई बार कवायद हुई लेकिन परवान न चढ़ी-

प्रदेश में कई बार भारत और राज्य निर्वाचन की एक जैसी मतदाता सूची बनाने की कवायद हुई लेकिन परवान नहीं चढ़ पाई। एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किया था कि वोटर लिस्ट बनाते समय भारत निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट को भी आधार बनाया जाए लेकिन ऐसा न हो पाया। एक बार राज्य निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग को वोटर लिस्ट बनाने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने शर्त लगाई थी कि पांच साल में कोई नया निकाय या वार्ड न बने। यह राज्य के स्तर पर संभव नहीं है। दिल्ली, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग के डाटा को आधार बनाकर वोटर लिस्ट तैयार हुई है लेकिन उसके नतीजे बहुत बेहतर नहीं हैं। आपको बता दें कि इससे पहले विधि आयोग ने वर्ष 2015 में अपनी 255वीं रिपोर्ट में इसकी सिफारिश की थी। भारत निर्वाचन आयोग ने भी वर्ष 1999 और वर्ष 2004 में इस पर विचार किया था।

एक देश, एक चुनाव से हो सकता है समाधान-

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बीते दिनों पंचायत, नगरपालिका, राज्य विधानसभा और लोकसभा के चुनावों के लिए एक आम मतदाता सूची की संभावना पर चर्चा के लिए भारत निर्वाचन आयोग और विधि एवं न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। एक देश एक चुनाव के कांसेप्ट के तहत एक समान मतदाता सूची बनाने का काम हो सकता है। हालांकि, अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

मतदाता सूची में कई के नाम न होने की शिकायत संज्ञान में है। भविष्य में और बेहतर तरीके से इस दिशा में काम होगा।
– सुशील कुमार, आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग

Uttarakhand Nikay Chunav: मोर्चे पर सीएम धामी, 12 दिन में की 52 चुनावी सभाएं और रोड शो.

135 Minutes Read -

Nikay Chunav: समान नागरिक संहिता की पहल समेत अनेक ऐतिहासिक निर्णय लेकर देशभर में चर्चा में आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निकाय चुनाव में भाजपा ने भरपूर उपयोग किया।

पार्टी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री धामी ने भी चुनाव अभियान की कमान संभाली और 12 दिन में 52 चुनावी सभाएं, रोड शो समेत अन्य कार्यक्रमों के जरिये प्रचार अभियान को धार दी।

इस दौरान उन्होंने जहां विपक्ष को निशाने पर लिया, वहीं अपनी सरकार की उपलब्धियों और निकायों के विकास के लिए रोडमैप भी रखा। साथ ही समान नागरिक संहिता, लैंड व थूक जिहाद जैसे विषयों को प्रचार अभियान के दौरान प्रमुखता से उठाया।

 

गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक ताबड़तोड़ चुनावी कार्यक्रमों में भागीदारी-

चुनाव चाहे लोकसभा के हों अथवा विधानसभा के, भाजपा नेतृत्व मुख्यमंत्री धामी का भरपूर उपयोग करता आया है। अब जबकि राज्य में निकाय चुनाव हो रहे हैं तो पार्टी ने स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री धामी को मोर्चे पर लगाया। उन्होंने निकाय चुनाव प्रचार अभियान की कमान अपने हाथ में लेने के साथ ही गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक ताबड़तोड़ चुनावी कार्यक्रमों में भागीदारी की।

मुख्यमंत्री ने मुखर होकर अपनी सरकार के निर्णयों और राज्य के खाते में आई उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा।

 

साथ ही वह विपक्ष कांग्रेस पर निरंतर हमलावर रुख अख्तियार किए रहे। उन्होंने विपक्ष पर राज्य की वास्तविक समस्याओं को गंभीरता से न लेने का आक्षेप लगाया तो अपनी सरकार के कार्यकाल में निकायों में हुए कार्यों के साथ ही भविष्य का रोडमैप भी जनता के सामने रखा।

 

पार्टी का तीन सप्ताह का सघन प्रचार अभियान सफल-

उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पार्टी का तीन सप्ताह का सघन प्रचार अभियान बेहद सफल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की सभाओं व रोड शो में उमड़े जनसमूह ने साफ कर दिया है कि राज्य के सभी 100 नगर निकायों में भाजपा परचम फहराएगी।