उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई का फिर बुलावा, राजनीतिक हलचल तेज
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्टिंग मामले में नोटिस जारी ।
सीबीआई ने 2016 में बहुत चर्चित स्ट्रिंग ऑपरेशन मामले में नोटिस भेजा।
नोटिस में हरीश रावत को इसी महीने सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा गया।
स्ट्रिंग में विधायकों के खरीद फरोख्त की वीडियो हुई थी वायरल।
जिसके बाद उत्तराखंड की राजनीति में आया था भूचाल।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई ने फिर से नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर साझा की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस नोटिस को ग्रहण कर लिया है। वह यह अनुरोध कर रहे हैं सितंबर में वह यात्रा करने की स्थिति में नहीं है, ऐसे में उन्हें अक्टूबर के दूसरे अथवा तीसरी सप्ताह में बुलाया जाए।
हरीश रावत के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उनके स्टिंग के बाद उन पर सीबीआई जांच चल रही है। अब उन्हें सीबीआई ने फिर नोटिस भेजा है। हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर कहा कि सीबीआई को उनकी फिर याद आई है। इससे ऐसा लगता है कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं।भाजपा के दोस्तों ने उन्हें चुनाव के लायक समझा है। भारत सरकार में बैठे लोग अब भी मानते हैं कि वह चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं। इसके लिए वह धन्यवाद के साथ इस नोटिस को स्वीकार कर रहे हैं।
