Uttarakhand Nikay Chunav: सबसे कम उम्र की सभासद बनी अंबिका चौहान, महज इतनी है उम्र.
372 Minutes Read -
देहरादून : उत्तराखंड के निकाय चुनाव में चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आ रहे हैं अत्यधिक जगहों पर कांग्रेस ने बाजी मारी तो वहीं देहरादून और ऋषिकेश की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वही देहरादून में सबसे कम उम्र की सभासद बनी हैं। जिनका नाम है अंबिका चौहान। सेलाकुई के वार्ड आठ से अंबिका चौहान निर्दलीय सभासद बनी हैं जिनकी उम्र महज 21 वर्ष है।

