178 Minutes Read -
देहरादून चकराता के पास मोठी में दो मंजिला आवासीय छानी में भीषण आग लग गई, जिसमें 14 पशु जिंदा जल गए।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोठी के मशौक मजरे में स्थित ग्रामीण मांन्नु और पप्पू के आवासीय दो मंजिला छानी में देर रात्रि को आग लग जाने से 14 जिंदा पशुओं की जलकर मौत हो गई। साथ ही छानी में रखें अनाज और खाने पिने खाने की वस्तुए भी राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता करने के लिए क्षेत्रीय पटवारी मौके के लिए रवाना।